THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।कल 28 जनवरी 2023 शनिवार, माघ सुदी सप्तमी को शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज, बीकानेर। समाज के गर्व और गौरव का प्रतीक ‘सूर्य सप्तमी महोत्सव’ हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के सभी संगठनों व मौहल्ला समितियों के सहयोग से हर वर्ग के द्वारा इस पर्व को धूमधाम से आनन्द पूर्वक मनाया जायेगा । जहां भव्य शोभायात्रा में भजन, डांडिया भगवान भास्कर का दिव्य रथ शोभायमान होगा । वहीं लक्ष्मीनाथ मन्दिर प्रांगण में श्री मांगीलालजी के सानिध्य में समाज के बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार, सूर्य हवन व कथा का
कार्यक्रम होगा । शोभा यात्रा प्रातः 8.30 बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर से रवाना होकर दांती बाजार, मरूनायक चौक, केशरदेशर मौहल्ला, जाल गली भड़ों का चौक, सेवगों का चौक, कोकड़ी बाग, साले की होली, जस्सोलाई तलाई, आसानियों का चौक, रांगड़ी चौक, भुजिया बाजार होते हुए पुनः लक्ष्मीनाथ मन्दिर स्थित गणेश मन्दिर में सम्पन्न होगी । इस अवसर पर समाज आपसे आग्रह करता है कि इस दिन सपरिवार पधारकर शोभायात्रा व हवन के कार्यक्रम को भव्य बनायें । एक आग्रह यह भी है कि आपके परिवार में कोई बटुक समाज के सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार में सम्मिलित होना चाहता है तो श्री गिरधर पंडित शर्मा – को अपना नाम
लिखवा सकता हैं । साथ ही इस नवाचार के रूप में :
- सूर्य सप्तमी की पूर्व संध्या पर दिनांक 27 जनवरी 2023 शुक्रवार को वाहन रैली का आयोजन होगा।
जो कि लक्ष्मीनाथजी मन्दिर से आरम्भ होकर गोपेश्वर बस्ती, मोहता सराय, सूर्य मन्दिर, नाथसागर
होते हुए परम्परागत शोभा यात्रा के मार्ग से निकल कर भुजिया बाजार में सम्पन्न होगी। - समाज के बालक-बालिकाओं द्वारा मन्दिर प्रांगण में संगीतमय सूर्य नमस्कार व योग का कार्यक्रम
व सभी वर्ग के लिए खेल गतिविधियों का आयोजन होगा।
3. समाज की 20 विभुतियों का सम्मान का कार्यक्रम भी होगा ।
पुनः आग्रह – अपने काम से अवकाश लेकर सूर्य सप्तमी महोत्सव को सफल बनायें।
निवेदन – समस्त शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज, बीकानेर।