बीकानेर! आज आकाशनदी मौहल्ला विकास समिति खा बेडी छंगाणियो की गली बारहगुवाड में कोडाना भैरू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया ! संस्थान के गोपीकिशन छंगाणी ने बताया कि सुबह से भैरव पाठ का आयोजन हुआ साथ ही भैरव मूर्ति का तेल से अभिषेक किया गया! शाम के समय महाआरती और महा प्रसादी का आयोजन हुआ! कार्यक्रम में पं. तुलसी दास छंगाणी, पं. कैलाश महाराज, नंदकिशोर राज रंगा, राकेश बिस्सा, जुगल छंगाणी सहित अनेक मौहल्ले के लौग शामिल हुए!