THE BIKANER NEWS:- बीकानेर।भाजयुमों नेता वेद व्यास की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन और प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष वेद व्यास को पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन से बार बार धमकी मिलने के प्रकरण पर आज शुक्रवार को भाजपा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर विरोध दर्ज करवाते हुए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में भाजपा नेताओं ने व्यास को उचित सुरक्षा देने की मांग के साथ ही इस गंभीर और संवेदनशील मामले की तह तक विस्तृत जांच करवाने और पूरे प्रकरण में इस पाकिस्तानी संगठन से जुड़े स्थानीय सम्पर्कों को ढूंढ कर कार्यवाही करने की मांग की गई है।
ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन को इस प्रकरण को अति गंभीर मानते हुए बिना लापरवाही किए जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके।


