Movie prime

Big breaking:-सोशल मीडिया फेम "मुकेश की कॉमेडी" के कलाकार के अपहरण की ख़बर से फैली सनसनी

 
Big breaking:-सोशल मीडिया फेम "मुकेश की कॉमेडी" के कलाकार के अपहरण की ख़बर से फैली सनसनी
THE BIKANER NEWS:- श्रीडूंगरगढ़ से मुकेश की कॉमेडी कलाकार सोशल मीडिया फेम का घर के आगे से किडनैप होने की खबर पूरे कस्बे में फैली हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे की जाह्नवी पुत्री सीताराम का आज शाम 7 बजे घर के आगे से अज्ञात लोगों द्वारा किडनैप कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की का मोबाइल भी घर पर है। हालांकि पुलिस द्वारा सूचना के साथ ही नाकाबंदी कर दी गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि एक सफेद कार सुबह से घर के आगे खड़ी थी। बस वह थोड़ी थोड़ी देर में अपनी जगह बदलती रही। लड़की की मां पुष्पा देवी ने बताया कि शाम को जब वह बेटी के साथ बाजार से आ रही थी तब एक कार उनके आगे आकर रुकी और 2लड़के मुंह बांध बाइक से आये और लड़की को मां को धका दिया और गाडी में डालकर ले गए। हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई पुष्टि नही की है अपहरण की लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर से सनसनी फैल गयी है। सीआई जितेंद्र स्वामी ने बताया कि तलाश जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस टीम खंगाल रही है।