बीकानेर

Bikaner:- नियमों के प्रति जागरूक करने वाले स्लोगन लिखे होर्डिंग्स कर रहे है आकर्षित

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रही है। शहर में यातायात पुलिस की ओर से बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर लोगों को हेलमेट पहनने और सीट बैल्ट लगाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

इसी उद्देश्य से यातायात पुलिस ने होर्डिंग्स पर कुछ इस तरह के ध्यान आकर्पित करने वाले स्लोगन लिखवाए हैं।

यातायात पुलिस ने “अरे ओ सांभा कितना जुर्माना रखा है बिना हेलमेट में वाहन चलाने पर, जी सरकार एक हजार रुपए …,”

हेलमेट नहीं पहनने पर ट्रेफिक पुलिस से बहस कर सकते हैं यमराज से नहीं …,

मैं भाग्यशाली हूं मुझे दोबारा सिर मिल गया लेकिन आपको नहीं मिलेगा इसलिए हेलमेट जरूर पहनने … सरीखे डायलॉग लिखवाए गए हैं।


यह स्लोगन भी कर रहे आकर्षित
– इधर तू चिपका, उधर मैं लपका …
– मत करो इतनी मस्ती जिंदगी नहीं है सस्ती
– दो पल जिंदगी के … थोड़ा ठहरें … कहें पहले आप
– ज्यादा माल-जी का जंजाल
200 से ज्यादा होडिंग्स लगवाए गए है वही
4 टोल नाकों पर यातायात कक्ष बनाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को यातायात संबंधी शॉर्ट फिल्म दिखाई जाती है


रेस्पाेंस मिल रहा
आमजन यातायात नियमों का पालन करें इसलिए उन्हें आकर्षित करने वाले डायलॉग जेहन में आए। इस संबंध में साथी पुलिस अधिकारी से चर्चा कर होर्डिंग्स व बैनर बनवाए और शहर में लगवाए गए, जिसका अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। यह होर्डिंग्स यातायात नियमों के प्रति सचेत करने के साथ-साथ लोगों के जेहन में बैठ रहे हैं।
नरेश निर्वाण, यातायात प्रभारी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!