सांडों की लड़ाई में स्कूटी सवार बुजुर्ग की गयी जान,प्रसाशन के निर्देश के बाद भी खुले में घूम रहे है गोवंश:-देखे वीडियो
Jan 7, 2025, 14:01 IST
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर , प्रसाशन के आदेशों की उड़ रही है धज्जियां शहर में खुले में घूम रहे गौवंश बन रहे है मानव जीवन के लिए जानलेवा,हर दिन होते है हादसे जिसमे जानमाल का होता है नुकसान, एक बुजुर्ग व्यक्ति की जान भी चली गई है। घटना लालजी होटल के सामने की है, जहां दो सांडों की लड़ाई में ब्रह्मचर्य आश्रम के पास रानी बाजार निवासी 62 वर्षीय यशपाल पुत्र दौलतराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको परिजनों ने पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवा, जहां छह जनवरी को ईलाज के दौरान यशपाल ने दम तोड़ दिया। शहर के व्यस्तम इलाको मुख्य मार्गो और गलियों में ऐसे सैकड़ो गौवंश खुले में घूम रहे है जो आपस मे लड़ते रहते है जानमाल का नुकसान कर देते है। हालांकि कुछ महीनों पूर्व प्रसाशन ने निर्देश जारी कर के कहा भी था के कोई भी अपने गौवंश को खुले में नही छोड़ेगा अन्यथा उनपर कार्यवाही होगी। लेकिन आदेशो पर धरातल पर कोई भी काम नजर नही आ रहा है। इन की लड़ाई में कई वाहनों को नुकसान होता है। जिम्मेदार सब कुछ देखते हुए भी अनदेखा कर रहे है। देखे वीडियो👇👇👇 https://www.facebook.com/share/r/12KJ1iByuqZ/