बीकानेर : कल शहर के इन इलाको में इतने घंटों तक बिजली रहेगी बंद, जानिए वजह के साथ पूरी जानकारी
Bikaner News : अक्सर बिजली विभाग द्वारा शहर की लाइनों को गर्मी आने से पहले ठीक किया जा रहा है। ताकि आगे गर्मी के सीजन में लोगों को कोई परेशानी ना हो। इसी बाबत में विभाग द्वारा कई छेत्रों में काम किया जायगा।अधिक जानकारी के लिए बता दे की कल इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। Bikaner News
1 . गुरुवार 27 मार्च को प्रात: 09:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।हनुमान नगर, मोहन टावर, घड़सीसर गांव का क्षेत्र।
2 . प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक गार्डन सिटी का क्षेत्र। प्रात: 08:30 बजे से 11:00 बजे तक बीदासर बारी के अंदर, जैन कन्या महाविद्यालय, अग्रेसन भवन, जैन ऑफिस गोगा गेट, बागरी मौहल्ला, Bikaner News
लाल गुफा, सुगनी देवी अस्पताल, जेल वेल क्वार्टर, केदार नाथ धूना, माली मोहल्ला, गोरीपरनाथ, नायको का मौहल्ला, बाल भारती, भंसाली वाला आदि का क्षेत्र।
3 . प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक डॉ महेश से संबंधित क्षेत्र, मालियो का मौहल्ला एवं के आस-पास का क्षेत्र। Bikaner News