Movie prime

महिलाओं के साथ युवतियों की भी बना रहा था वीडियो, लोगों ने पकड़ा, फोन चेक किया तो उड़े होश

राजस्थान के बीकानेर से सामने आ रहा है जहँ नयाशहर थाना इलाके में एक व्यक्ति सरेआम युवतियों व महिलाओं की आते-जाते वीडियो बना रहा था।
 
लोगों ने पकड़ा, फोन चेक किया तो उड़े होश

Rajasthan News। आज की इस डिजटल दुनिया में हर व्यक्ति के पास फ़ोन है।  लेकिन कोई इसे अच्छे काम के प्रयोग करता है।  जबकि कोई इसे बुरे काम के लिए यूज करता है।  ताजा मामला बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र का है जहां दो दिन पहले  एक युवक व्यास पार्क में वॉकिंग कर रही युवतियों व महिलाओं की वीडियो बना रहा था।

 

पहले इसे इग्नोर किया गया। लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला की यह तो सच में वीडियो बना रहा है तो स्थानीय लोगों उसे पकडने के लिए गए तो वह युवक अपनी बाइक छोड़ भागने लगा। आगे दमानी चौक में लोगो ने उसे पकड़ लिया और लड़के का फ़ोन जैसे ही खोला तो लोगों के होश उड़ गए।  लोगो ने उसको पुलिस के हवाले कर दिया


नयाशहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक मूकबधिर है और ज्यादा कुछ बता नहीं पा रहा है। पुलिस ने व्यक्ति का फोन जब्त कर उसके परिजनों को सूचित कर दिया है।


वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि व्यक्ति चुपके से जस्सोलाई पार्क में आती-जाती महिलाओं और युवतियों की फोटो और वीडियो बना रहा था। लेकिन लोगों ने पहले ध्यान नहीं दिया

 

फोन खोला तो खुली रह गई ऑंखें 
लोगो ने बताया कि आरोपी व्यक्ति का फोन चेक करने पर उसमें भारी संख्या में युवतियों व महिलाओं की फोटो मिलीं। अश्लील वीडियो भी थे। आरोपी व्यक्ति का मोबाइल नयाशहर थाने के हवलदार हंसराज को सुपुर्द कर दिया गया।

वहीँ दूसरी तरफ पुलिस के अनुसार उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। उसे मानसिक रोग विभाग में भर्ती कराया जाएगा। मोबाइल जब्त कर लिया है। मोबाइल से सभी फोटो व वीडियो हटवा दिए हैं। परिजनों को थाने बुलाया गया है। Rajasthan News