Movie prime

Rajasthan : बीकानेर में युवती के अश्लील फोटो और क्लिप बनाकर दुष्कर्म, ब्लेकमैल कर हडपे 23 लाख

युवती को डरा-धमकाकर उसे 23,60000 रुपए भी हड़प लिए। लक्की इस काम में रणवीर का सहयोग करता रहा। रणवीर ने युवती को ब्लेकमैल कर हड़पे रुपयों से कार भी खरीद ली।
 
Rajasthan : बीकानेर में युवती के अश्लील फोटो और क्लिप बनाकर दुष्कर्म, ब्लेकमैल कर हडपे 23 लाख

Rajasthan Crime : राजस्थान में बीकानेर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है।  बता दे की पवनपुरी स्थित एक फिटनेस जिम में युवती के अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसके साथ बार-बार दुष्कर्म करने और उसे ब्लेकमैल कर 23.60 लाख रुपए हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। Bikaner News

 

 युवती की अश्लील फोटो बना किया ब्लैकमेल 

 पुलिस जिम ट्रेनर और उसके दोस्त के खिलाफ जांच कर रही है। पवनपुरी निवासी एक युवती बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे बने फिटनेस सेंटर जाया करती करती थी। आरोप है कि जिम के ट्रेनर रणवीरसिंह और उसके दोस्त लक्की उर्फ लोकेश ने टॉयलेट में युवती की अश्लील फोटो और क्लिप बना ली। सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने लगे और रणवीर ने युवती का बार-बार देह शोषण किया।

Bikaner News युवती को डरा-धमकाकर उसे 23,60000 रुपए भी हड़प लिए। लक्की इस काम में रणवीर का सहयोग करता रहा। रणवीर ने युवती को ब्लेकमैल कर हड़पे रुपयों से कार भी खरीद ली। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है जिसकी जांच एसएचओ सुरेन्द्र पचार कर रहे हैं। पीड़िता की आरे से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि साल भर पहले वह जिम जाती थी। 


जहां रणवीर और उसका दोस्त लक्की उस पर बुरी नजर रखते थे। रणवीर एक्ससाइज ट्रेनिंग के नाम पर उसके शरीर से छेड़छाड़ करता था। दोनों आरोपियों ने जिम के टॉयलेट में अपने मोबाइल सेट कर उसके अश्लील फोटो लिए और वीडियो बना लिया। उसके बाद वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमैल करने लगे।

रणवीर उसे एरोबिक्स हॉल में ले जाकर दुष्कर्म करता और लक्की बाहर निगरानी करता। वह अश्लील वीडियो बनाता था। दोनों धमकाकर रुपए मांगने लगे। डर के कारण वह घर में पिता और भाई के रुपए चोरी कर दोनों आरोपियों को देने लगी। उससे 23,60000 रुपए हड़प लिए। 


करीब 2.50 लाख रुपए ऑनलाइन दिए। रणवीर ने 26 नवंबर, 24 को दो लाख रुपए लिए। वह सुबह जल्दी जिम में बुलाकर दुष्कर्म करता। उसने ब्लेकमैल कर हड़पे रुपयों की कार भी खरीद ली जिसकी किश्तें पीड़िता ने भरी। दो फरवरी, 25 को रणवीर ने उसे नर्सिंग होम के पास बुलाया और कार में बैठाकर होटल में ले गया जहां उसने कई बार दुष्कर्म किया। आखिरकार परेशान होकर पीड़िता ने अपने परिजनों को बताया और व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। Bikaner News