Movie prime

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौ/त

 हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों करें आगे से पूरी तरह डैमेज हो गई है । राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को 104 एबुलेंस व निजी वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। सात घायलों में से चार को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।
 
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले में भीषण सड़क हादसा, 2 लोगों की मौ/त

Bikaner Accident News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे की बीकानेर-सूरतगढ़ नेशनल हाईवे संख्या 62 पर दो केएसआर के पास रविवार शाम दो कारों की जोरदार टक्कर हुई। जिसके बाद दो लोगों की मोत हो गई है। 

दो की मोत 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की  हादसा इतना जबर्दस्त था कि दोनों करें आगे से पूरी तरह डैमेज हो गई है । राहगीरों व पुलिस की मदद से घायलों को 104 एबुलेंस व निजी वाहनों से सूरतगढ़ के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो जनों को मृत घोषित कर दिया। सात घायलों में से चार को श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया।Bikaner Accident

पुलिस के अनुसार 

पुलिस के अनुसार रविवार को साबनियां (लूणकरसर) निवासी हनुमान मेघवाल (50) पोते के नामकरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए परिवार के छह सदस्यों के साथ कार से गांव संघर आए थे। शाम करीब पौने पांच बजे वापसी में 2 केएसआर के पास सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों कारों में सवार कुल नौ जने घायल हो गए।Bikaner Accident