Movie prime

भगवान परशुराम जयंती पर गौशाला में हुआ शोभायात्रा पोस्टर

 
,,
THE BIKANER NEWS: बीकानेर 15 अप्रैल। आगामी 27अप्रैल भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर पर आगाज़ परशुराम शोभायात्रा समन्वय समिति द्वारा आज श्री गंगा जुबली पिंजरा प्रोल गौशाला में विशेष गौ प्रसादी , गौ परिक्रमा गौ आरती कीर्तन के साथ गो प्रसादी का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गौ माता की प्रसादी वितरित की गई और उनसे आशीर्वाद लेकर शोभायात्रा की सफलता की कामना की गई।

इस मौके पर बाल संत छैल बिहारी जी महाराज समाज सेवी गौ भक्त नित्यानंद पारीक द्वारा शोभायात्रा के पोस्टर का विधिवत विमोचन किया गया।  परम गौभक्त एवं समाजसेवी देवकिशन चांडक के सानिध्य में गौ सेवा का दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया  इस अवसर पर देवकिशन चांडक जी ने कहा कि भगवान परशुराम की शोभा यात्रा में सभी सनातन धर्म से जुड़े लोग भी यात्रा में सहयोग करे 

विमोचन समारोह में  नरसिंह दास व्यास, विजय उपाध्याय , इंद्र कुमार जाजड़ा, पृथ्वीसिंह पंवार इंदु वर्मा , राधा खत्री,लोकेश अरोड़ा , श्याम सुंदर सोनी सहित अनेक श्रद्धालु एवं गौ भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

इस अवसर पर शोभायात्रा समन्वय समिति के रवि कलवाणी, नरेश जोशी, रविकांत छंगानी, जेठमल किरायत, महेश ओझा, वीरेंद्र छंगानी, मनीष देराश्री, इन्दर पुरोहित, मनीष छंगानी, अंकित कलवाणी, विनीत छंगानी आदि अनेक  विप्र जन सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

समिति के संयोजक रवि कलवानी व उनकी पूरी टीम ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा को ऐतिहासिक बनाने हेतु पुरजोर प्रयास किया जा रहा हे विभिन्न मोहल्लों व प्रबुद्ध  गणमान्य लोगों से संपर्क कर यात्रा को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है और जन-जन का आशीर्वाद प्राप्त किया जा रहा है।