Movie prime

उप निरीक्षक अमानाराम राठौड़ का पैतृक गांव कबीर बस्ती में किया बहुमान 

 
,,
THE BIKANER NEWS जैसलमेर l जिले के ग्रामदानी गांव कबीर बस्ती में रविवार को राजस्थान पुलिस जोधपुर ग्रामीण में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे उप निरीक्षक अमानाराम के पैतृक गांव कबीर बस्ती पधारने पर ग्रामीणों ने माला पहनाकर स्वागत किया l गौरतलब है कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किये जाने के फलस्वरूप पुरस्कार एवं पदोन्नति राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा नियमावली 1989 के नियम 28 (अ ) के अंकित प्रावधानानुसार वर्ष 2024-25 की रिक्तियां के विरुद्ध में श्री राठौड़ की सहायक उप निरीक्षक से उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई थी l श्री राठौड़ ने जयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत पहली बार अपने पैतृक गांव आने पर उप निरीक्षक के पिताश्री मखणाराम के निजी आवास पर ग्रामीणों व आसपास गांव के लोगों ने माला पहनाकर शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर भूतपूर्व ग्रामदानी अध्यक्ष रूपाराम, वरिष्ठ अध्यापक गुणेशाराम , समाजसेवी नखतुराम, सुखाराम, अजबाराम पारेवर, पदमसिंह, दीपाराम, हमीराराम,उत्तमाराम , अध्यापक भजनलाल, प्रधानाध्यापक प्रीतमराम, व्याख्याता राधेश्याम, दामोदर कुमार, डॉक्टर भीखचंद , मनोहरलाल , सीमा, संतोष, सुंदरदेवी, प्यारीदेवी, गोमतीदेवी, हरि मेघवाल, कांता मंगलिया सहित कई बुजुर्ग ग्रामीण महिलाओं ने बधाई दी l