महिलाओ के साथ छीनाझपटी करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,कई वारदातों को दिया था अंजाम
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर के अलग अलग इलाको में महिलाओं के साथ हो रही चेन स्नैचिंग की वारदातो अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी,सदर और कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई लगातार महिलाओं के साथ छीनाझपटी की वारदातों से सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आखिरकार चार वारदातों को अंजाम देने शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की पहचान उस्ता बारी निवासी 20 वर्षीय मोहित पुरी पुत्र अशोक पुरी के रूप में हुई है।कोटगेट थानाधिकारी विश्वजीत सिंह व हैड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई की टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और तकनीकी सहायता के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी ने अलग अलग थाना क्षेत्र में चार वारदाते की थीम इसके पुलिस ने हर वारदात स्थल का निरीक्षण किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुजुकी जिक्सर बाइक की पहचान की।
बाइक के नंबर व टेक्निकल सर्विलांस के ज़रिए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई।पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर है। अगर वक्त रहते नहीं पकड़ा जाता तो और भी वारदातें करता। वहीं हेड कांस्टेबल हेतराम विश्नोई की जांच में अहम भूमिका रही।आरोपी से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।