Good News : रेपो रेट में कटौती के आसार, ICICI बैंक की रिपोर्ट में बड़ा दावा, देखें RBI का अपडेट
RBI Updates: ICICI बैंक की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में शहरी मांग कमजोर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनिश्चितता बनी हुई है। इन हालात को देखते हुए रिजर्व बैंक अब ब्याज दरों में राहत दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल आरबीआई तटस्थ रुख अपनाए हुए है और आंकड़ों के आधार पर फैसले ले रहा है। हालांकि खाद्य महंगाई में हालिया गिरावट और सुस्त आर्थिक विकास ने अब दरें घटाने की गुंजाइश बना दी है।
2024-25 की पहली तिमाही में खुदरा महंगाई दर, आरबीआई की उम्मीद से 20 बेसिस पॉइंट कम रही। सब्जियों की कीमतों में 19% तक की गिरावट दर्ज हुई है, जिससे कुल खाद्य महंगाई -1.1% के स्तर तक पहुंच गई है। यह पिछले सात सालों में सबसे कम है।
मौजूदा मानसून सामान्य से बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे फसलों की पैदावार और कीमतें दोनों नियंत्रित रह सकती हैं। वहीं कोर महंगाई में हल्का-फुल्का इजाफा देखा गया है, लेकिन कुल मिलाकर महंगाई के आंकड़े नियंत्रण में हैं।रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अमेरिका को निर्यात बढ़ रहा है,
जबकि बाकी क्षेत्रों में मांग धीमी बनी हुई है। ऐसे में आरबीआई आगे चलकर नीतिगत दरों में बदलाव कर सकता है ताकि बाजार में मांग को और मजबूती मिले।