स्कूटी पर जा रही महिलाओ के कानों से सोने के आभूषण लूटने का किया प्रयास बाइक सवार झपटामारो ने:-देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर में झपटामार बदमाशो का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सुनसान गलियों में पैदल और स्कूटी पर जा रही महिलाओं के गले से कानो से सोने चांदी के आभूषणों पर झपटामार फरार हो जाते है।
आज मंगलवार को भी स्कूटी पर जा रही महिलाओ के कानों में पहने आभूषण लूटने की कोशिश की लेकिन महिलाओ की सजगता से बदमाशो के साथ सफलता नही लगी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के सदर थाना इलाके में दो महिलाओं के साथ लुट का प्रयास हुआ है। जिसका सीसीटीवी सामने आया है।
मंजू बाला पणिया और उनकी पुत्रवधु अपूर्वा पणिया अपने घर से स्कूटी पर सूरसागर जा रही थी कि फोर्ट डिस्पेसरी के आगे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने मंजूबाला के कान की बालियां और पर्स छीनने के लिए झपटा मारा। लेकिन दोनों महिलाओं की सतर्कता के चलते वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके। गनीमत रही कि स्कूटी अनियंत्रित नहीं हुई अन्यथा दोनों के चोट भी लग सकती थी। पूर्व में भी अनेक थाना इलाकों में महिलाओं के साथ लूट के प्रयास हो चुके है।
जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाके भी शामिल है। किन्तु लूट के ये आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाते। जबकि उनके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ रहे है।
देखे वीडियो👇👇
https://www.instagram.com/reel/DJUlXYqTvP4/?igsh=MXU3Nncxd2N3NXZycA==