Movie prime

Saiyaara Collection Day 2: अहान पांडे की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस उड़ाया गर्दा! दूसरे ही दिन कर दिया ये बड़ा कमाल, कल आ सकता है सैलाब 

 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब चल रही है। इससे डेब्यू करने वाले कलाकारों का जिक्र भी काफी ज्यादा हो रहा है। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

 
Saiyaara, Saiyaara Collection, Saiyaara Movie Story, Saiyaara movie collection,Ahan Panday debut film,Bollywood box office,romantic film review,Saiyaara film review,Hindi movie collection,new Bollywood release,

Saiyaara Collection Day 2 : मोहित सूरी की निर्देशित फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान देखने को मिल रहा है।  आज शनिवार के दिन भी फिल्म ने दबा कर नोट छापे।  वहीँ आकड़ा लगाया जा रहा है कल रविवार को ये फिल्म बड़ा धमका करने वाली है।  बता दे कि इस फिल्म कि कहानी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही है। जानकारी के अनुसार बता दे कि इस साल की बेहतरीन ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अहान पांडे स्टारर मूवी ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। सितारे जमीन पर, रेड 2 जैसी कई हिट फिल्मों की कमाई से सैयारा आगे निकल चुकी है।

 डेब्यू करने वाले कलाकारों का जबरदस्त काम 
 यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस रोमांटिक फिल्म की चर्चा बॉलीवुड के गलियारों में भी खूब चल रही है। इससे डेब्यू करने वाले कलाकारों का जिक्र भी काफी ज्यादा हो रहा है। आइए जानते हैं कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई का क्या हाल रहा है।

सैयारा फिल्म में अहान-अनीत की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो उतार-चढ़ाव का सामना करती है। यही वजह है कि लोग इसकी कहानी से खास जुड़ाव महसूस करते हैं। 

सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया। भारत में फिल्म ने 21 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

 वहीं, दूसरे दिन भी सिनेमाघरों में इसका क्रेज कम होता नजर नहीं आया। और कल उम्मीद कि जा रही है कि ये फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकती है। 


जल्द छू सकती है 100 करोड़ आंकड़ा 
दो दिनों के अंदर सैयारा फिल्म ने 40.87 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में लग रहा है चार से पांच दिनों के अंदर यह मूवी 100 करोड़ के आंकडे़ को आसानी से पार कर देगी। बता दे कि फिल्म को लोगों का अच्छा रेस्पोंस भी मिल रहा है।