Ipl 2025 Live Update : राजस्थान रॉयल के तूफान में उड़ता दिखा पंजाब! 206 रन का दिया टारगेट
Movie prime

Ipl 2025 Live Update : राजस्थान रॉयल के तूफान में उड़ता दिखा पंजाब! 206 रन का दिया टारगेट 

आज राजस्थान और पंजाब के बिच चंडीगढ़ में IPL का मैच खेला जा रहा है।  पंजाब की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 206 टारगेट दिया है। 
 
206

RR vs PBKS Live Score : आज राजस्थान और पंजाब के बिच चंडीगढ़ में IPL का मैच खेला जा रहा है।  पंजाब की तरफ से धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को 206 टारगेट दिया है। 

 रॉयल्स की सधी शुरुआत हुई है। आज शरुवात से ही दोनों शानदार फॉर्म में दिखे।

सैमसन और जायसवाल ने राजस्थान को अच्छी शुरुआत दिलाई है। पावरप्ले में RR स्कोर 53/0 बनाया ।

तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने संजू सैमसन को आउट कर राजस्थान को पहला झटका दिया है। सैमसन 26 गेंदों पर 38 रन बनाकर आउट हुए। 


राजस्थान को दूसरा झटका भी लॉकी फर्ग्यूसन ने दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड किया। वह 45 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए।

नितीश राणा आज कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अंत में हेटमायर और राजस्थान रॉयल के पूर्व कप्तान रियान प्रयाग ने जबरदस्त ब्लेबाजी की और अपनी टीम को 20 ओवर में 205 के स्कोर तक पहुँचाया।  पंजाब की तरफ से अच्छी गेंदबाजी करते हुए लोकि फर्गुसन ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए।