Movie prime

Rajasthan Flood update: राजस्थान में गोठड़ा का कच्चा बांध टूटा, 4 गांव जलमग्न,  घरों में घुसा पानी; खेतों की फसलें हुई तहस नहस 

तेज बारिश के कारण गोठड़ा लाखनपुर की पहाड़ी के बीच बना एक कच्चा बांध अचानक से टूट गया, जिससे 4 गांव जलमग्न हो गए और दर्जनों घरों में पानी भर गया. बांध टूटने की वजह तेज बारिश और पानी के दबाव को माना जा रहा है. 
 
Gold Kacha Dam Broken,Sawai Madhopur,Rajasthan Rain,IMD Forecast,Rajasthan News,Rain In Sawai Madhopur,Sawai Madhopur News,Latest News in Hindi,Trending Story

Rajasthan Flood Update : राजस्थान में अब बारिश का रोड रूप देखने को मिल रहा है।  कई जिलों में नदी नाले उफान पर है।  जिससे जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।  वहीँ आने वाले दिनों में भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम विबाहग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

गोठड़ा लाखनपुर की पहाड़ी पर कच्चा बांध टुटा 

जानकारी के अनुसार बता दे कि सवाई माधोपुर जिले में शुक्रवार को तेज बारिश के कारण गोठड़ा लाखनपुर की पहाड़ी के बीच बना एक कच्चा बांध अचानक से टूट गया, जिससे 4 गांव जलमग्न हो गए और दर्जनों घरों में पानी भर गया. बांध टूटने की वजह तेज बारिश और पानी के दबाव को माना जा रहा है. 

चद मिनटों में दरिया बना गांव 

बांध पर पानी का दबाव इतना अधिक था कि बांध की पाल में कटाव लग गया और एक तरफ से मिट्टी कटते ही ताश के पत्तों की तरह बांध की पाल बह गई. बांध के टूटने से गोठड़ा, लाखनपुर, रतनपुरा और गोल गोठड़ा गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन गांवों में कई घर जलमग्न हो गए और खेतों की फसलें नष्ट हो गईं. कई पशु भी पानी में बह गए हैं. गनीमत यह रही कि दिन में बांध के टूटने की वजह से कोई जन हानि नहीं हुई है.