Movie prime

 राजस्थान सरकार ने मैनेजर को किया सस्पेंड! गरीबों का 2000 क्विंटल गेहूं गायब होने पर तगड़ा एक्शन 

धपुर जिले में राशन की दुकानों पर गेहूं वितरण में अनियमितता के मामले में राज्य सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जोधपुर के मैनेजर राजेश पंवार को सस्पेंड कर दिया है।
 
2000 क्विंटल गेहूं गायब होने पर तगड़ा एक्शन

Jodpur News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  जिसमे भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है।  

अधिक जानकारी के लिए बता दे की जोधपुर जिले में राशन की दुकानों पर गेहूं वितरण में अनियमितता के मामले में राज्य सरकार ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जोधपुर के मैनेजर राजेश पंवार को सस्पेंड कर दिया है। पंवार को मुख्यालय जयपुर रहेगा। 


उनके स्थान पर नागरिक आपूर्ति निगम बाड़मेर के मैनेजर रमेश बिश्नोई को कार्यभार सौंपा गया है। विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया।Jodpur News

फर्म जयश्री फ्रेट कॅरियर्स को किया ब्लैक लिस्टेड 

उधर मंगलवार को इसी मामले में गेहूं परिवहन करने वाले ठेकेदार फर्म जयश्री फ्रेट कॅरियर्स को तीन वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था।

 गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने अपने 19 मार्च के अंक में गरीबों के गेहूं में गबन की आशंका, 50 राशन डीलर्स को 2000 क्विंटल गेहूं का फटका शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर गेहूं में हेराफेरी का मामला उजागर किया था।Jodpur News

इसके बाद एडीएम सिटी उदयभानु चारण की अध्यक्षता में बनी जांच कमेटी ने गेहूं के वितरण अनियमितता मानी, जिसके लिए ठेकेदार फर्म जयश्री फ्रेट कॅरियर और नागरिक आपूर्ति निगम जोधपुर के मैनेजर राजेश पंवार को दोषी माना था। 

ठेकेदार और मैनेजर दोनों पर इसी जांच कमेटी की अनुशंषा पर कार्रवाई की गई है।Jodpur News