Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान के सरहदी ज़िलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, आज भी पूरी तरह बंद रहेंगी ये सेवाएं 

सोमवार सुबह सड़कों पर रौनक लौटी, और चाय की थड़ियों पर आम लोग चर्चा में मशगूल नजर आए. आज भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद सावधानी के तौर पर जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में आज भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. Rajasthan News
 
India Pakistan tension 2025,India Pakistan tension ceasefire,Rajasthan news,Barmer news,sri ganganagar

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की भरत पाकिस्तान राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में ब्लैकआउट के बाद सोमवार की सुबह की शुरुआत सामान्य रही. वहीँ कुछ शहरों में पाक की नापाक हरकत जरूर देखि गई। 


इन जिलों में रहा ब्लैकआउट 

बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में रविवार रात को सुरक्षा कारणों के चलते ब्लैकआउट किया गया था. सोमवार सुबह सड़कों पर रौनक लौटी, और चाय की थड़ियों पर आम लोग चर्चा में मशगूल नजर आए. आज भी स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर रहेंगे बंद सावधानी के तौर पर जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में आज भी सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखे गए हैं. परीक्षाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. Rajasthan News

जोधपुर, किशनगढ़ और बीकानेर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन ठप है. किसी भी प्रकार की हवाई सेवा फिलहाल बहाल नहीं की गई है. राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां अब भी स्थिति पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं. नागरिकों से अपील की गई है कि वे ग़लत सूचनाओं से बचें और केवल सरकारी सूचनाओं पर भरोसा करें.Rajasthan News

बाड़मेर जिला कलेक्टर के अनुसार 


अधिक जानकारी के लिए बता दे की रविवार को बाड़मेर में संदिग्ध ड्रोन गतिविधि देखी गई.बाड़मेर कलेक्टर ने एक्स (पूर्व ट्विटर) के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की और सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों के अंदर रहें और ब्लैकआउट के नियमों का पालन करें.

श्रीगंगानगर में शाम 7 बजे बाजार बंद 

श्रीगंगानगर जिला प्रशासन ने रविवार शाम 7 बजे बाजार बंद करवा दिए. अनावश्यक रूप से घूमते पाए गए लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। ब्लैकआउट के दौरान जिले में सभी प्रकार की लाइटें पूरी तरह बंद थीं.वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध था.Rajasthan News