Movie prime

Rajasthan Rain Update: राजस्थान में बारिश से हालात बेकाबू, गलियों में दिखा समंदर सा नजारा, अचानक सड़कों पर तैरने लगीं मछलियां

निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण कभी नदी के तेज बहाव में बस के बह जाने, तो कभी जायरीनों के बह जाने जैसे भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.Rajasthan Weather Update
 
"rajasthan monsoon,weather Forecast,Rajasthan Mausam,Rajasthan,rajasthan rain alert,rain alert rajasthan,Rain red alert,rajasthan heavy rain alert,rajasthan rain,imd rajasthan alert,rain in rajasthan,imd alert rajasthan,rajasthan rain news,red alert rajasthan,western rajasthan rain

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बारिश के अलग ही रूप देखने को मिल रहे है।  कहनीं पानी का लोग ढोल नगाड़ों से स्वागत कर रहे है तो कहीं शहरों में मछलिया तैरती हुई दिख रही है।  बता दे की राजस्थान में लगातार हो रही बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं.


जानकारी के अनुसार बता दे की निचले इलाकों में बने घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, मूसलाधार बारिश के कारण कभी नदी के तेज बहाव में बस के बह जाने, तो कभी जायरीनों के बह जाने जैसे भयावह दृश्य देखने को मिल रहे हैं.Rajasthan Weather Update


सड़क के किनारे तैरने लगी है मछलियां वीडियो वायरल 

जानकारी के अनुसार बता दे की नागौर के रियांबी में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला, जहां पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण नाले और तालाब उफान पर हैं. ग्रामीणों के अनुसार, लांपोलाई तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती हैं . भारी बारिश के कारण तालाब के उफान पर आने से उसकी मछलियां पानी के साथ सड़कों पर आ गई. जिससे सड़क के किनारे पानी में रेंगती ये मछलियां साफ देखी जा सकती हैं, और इनके ऊपर आने के बाद इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है.


जरूरत की कई चीजें ठप 

जिले में भी बाढ़ और बारिश से हालात बेहद खराब हैं. जिले के दुगारी गाँव में भी हालात जस के तस हैं. लोग पानी के बीच अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. भारी बारिश के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है.Rajasthan Weather Update


 खाने-पीने का सामान खराब हो गया है. कई लोगों के पालतू मवेशी भी लापता हैं. घरों में रहने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. बांसी जाने वाली सड़क जलमग्न है. केवल ट्रैक्टर या जेसीबी मशीन ही गुजर सकती है. खेत पानी से लबालब भरे हैं. जिसमें खड़ी खरीफ की फसल बर्बाद हो गई है. वहीँ जोधपुर जैसे शहर में भी घुटनों तक पानी देखने को मिल रहा है। Rajasthan Weather Update