Movie prime

Rajasthan Road Accident: बीकानेर में दर्दनाक हादसा, सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी SUV कार, 2 लोगों की मौत

इस हादसे में एक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से घायल को बीकानेर रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पांचू पुलिया के पास देर रात एक खड़े ट्रक में एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी।Bikaner Road Accident
 
2 dies in bikaer raod accident,accident news in bikaner,bikaner road accident,bikaner road accident in 2 dies,hindi news,noka accident,patrika news,rajasthan news,

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर में एक बड़ा दर्दनाक हादसा हुआ जिससे दो लोगों की मोत हो गई।  बता दे की यह घटना  नोखा के पांचू थाना इलाके में देर रात बको हुई थी। 


पांचू पुलिया के पास फिर एक बड़ा हादसा 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की पांचू पुलिया के पास यह बड़ा हादसा हुआ था।  जिसमे दो लोगों की मौत हो गई है और इस हादसे में एक गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से घायल को बीकानेर रैफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि पांचू पुलिया के पास देर रात एक खड़े ट्रक में एसयूवी गाड़ी ने टक्कर मार दी।Bikaner Road Accident

नौका के रहने वाले थे मरने वाले 


जानकारी के मुताबिक हादसे में नोखा गांव निवासी धीरज जाट और विकास जाट की मौत हो गई। राकेश घायल है, जिसका पीबीएम में उपचार चल रहा है। कार नागौर की तरफ से नोखा आ रही थी। तब नागौर रोड पर गुरू कृपा रेस्टोरेंट के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में कार घुस गई।Bikaner Road Accident