Movie prime

 24 करोड़ की लागत से चकाचक हो रहा है राजस्थान का ये रेलवे स्टेशन,  रेल यात्रियों को अब मिलेगी बेहतर सुविधाएं

नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं।
 
Amrit Bharat Station Scheme, bandikui news, bandikui railway station, railway news

Rajasthan New Railway Station : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की बांदीकुई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 24 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार कर कार्य किया जा रहा है। 

 बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर पूजा मित्तल ने बताया की पुनर्विकसित बांदीकुई रेलवे स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण हो गया हैं।


90 फीसदी काम पूरा 

बांदीकुई (दौसा)। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत अभी तक करीब 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इससे आने वाले समय में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।


स्टेशन भवन, प्रतीक्षालय कक्ष (वेटिंग हॉल), बुकिंग ऑफिस, कोनकोर्स एवं पोर्च का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। ऑफिस बिल्डिंग, बाइक एवं कार पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। स्टेशन पर नवनिर्मित 12 मीटर चौड़े एफओबी का भी 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका हैं एवं अन्य कार्य प्रगति पर हैं।

मिलेगी ये सुविधाएँ 

  1. स्थानीय कला और संस्कृति के अनुभव के साथ प्रवेश और निकास द्वार व सौंदर्यपूर्ण, चौड़ा और अच्छी रोशनी वाला प्रवेश द्वार बरामदा व बेहतर सर्कुलेटिंग एरिया।
  2. पैदल यात्रियों एवं वाहनों के लिए मार्ग की व्यवस्था के साथ ही ड्रॉप और पिकअप की सुविधा।
  3. दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा।
  4. जल निकासी की व्यवस्था में सुधार।
  5. यात्री सूचना प्रणाली में सुधार, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड का विस्तार व कोच इंडिकेशन डिस्प्ले सुविधा व प्रमुख स्थानों पर सूचना प्रदर्शन।
  6. जीपीएस घड़ियां व स्टेशन पर प्रकाश व्यवस्था में सुधार के लिए स्टेशन भवन की ऊर्जा दक्षता में सुधार, कम ऊर्जा वाली एलईडी रोशनी।
  7. यात्री सुविधाओं के लिए बुकिंग कार्यालय में सुधार, टिकट वेंडिंग मशीन, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, उच्च स्तरीय पूर्ण लंबाई प्लेटफार्म, उचित बैठने की सुविधा के साथ प्लेटफार्म शेल्टर, शीतल एवं सामान्य पेयजल बूथ, फूड प्लाजा आदि की सुविधा।
  8. स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं में सुधार, प्रवेश रैंप, आरक्षित पार्किंग, कम ऊंचाई वाले काउंटर, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, सहायता बूथ, रैंप के साथ प्लेटफार्म की पहुंच, स्पर्श मार्ग का दिग्दर्शन, कम ऊंचाई वाला वाटर बूथ, एफओबी रैंप और लिट का उपयोग एवं दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि में साइनेज आदि।
  9. शहर के दोनों छोरों को जोड़ने के लिए एंड टू एंड थ्रू एप्रोच के लिए 12 मीटर चौड़े एफओबी का प्रावधान।
  10. यात्रियों के लिए लिफ्ट (2 संख्या) का प्रावधान।
  11. स्टेशन पर यात्री सुरक्षा व आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए प्रवेश और निकास दोनों पर सहायता बूथ।
  12. पूरे स्टेशन पर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड करना।
  13. पूरे स्टेशन परिसर में यात्रियों को महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में संबोधित करने के लिए पीए प्रणाली की पहुंच बढ़ाना।