झट-पट

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर युवा इकाई ने इंडस्ट्रियल एरिया मुख्य मार्ग पर पौधारोपण किया


बीकानेर 14 अगस्त । बीकानेर जिला अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया मुख्य मार्ग पर पौधारोपण किया इस अवसर पर
युवा विंग के जिलाध्यक्ष, कृष्णा सेठीया ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पौधारोपण करने के पीछे हमारा लक्ष्य है कि पर्यावरण शुद्ध रहे ओर लोगों को स्वच्छ वातावरण मिले एंव जिला महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने बीकानेर जिले में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया था, इसको ध्यान में रखते हुवे बीकानेर जिले की प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर गठित टीम को 50-50 पौधे लगाने का लक्ष्य दे दिया गया था उसी के तहत ये कार्यक्रम रखा गया है निरंतर पौधारोपण किया जाएगा इस से पूर्व महिला इकाई द्वारा भी पौधारोपण रखा गया था जिससे संपूर्ण बीकानेर जिले में पौधारोपण हो सके जिला अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया की हमारा लक्ष्य सिर्फ पौधारोपण करना नहि बल्कि इनका संवर्धन भी करना है जिला महामंत्री विजय बाफना ने कहा कि युवाओं में पर्यावरण शुद्धि के उदेश्य से किया गया ये कार्य वास्तव में भविष्य में सार्थक परिणाम लाने वाला है इस अवसर पर प्रदेश मंत्री मोहन सुराना , महिला इकाई अध्यक्ष धनलक्ष्मी जैन , जेठमल नहाटा , राजेश अग्रवाल, कमल बोथरा, दिनेश महात्मा , काव्य अग्रवाल , मीना महात्मा , शीमा जैन , उपस्थित रहे पौधरोपण में सहयोग करने पर वैश्य टीम द्वारा राजकुमार, मुकेश का धन्यवाद करके सम्मान किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!