कोलकात्ता

अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा नागपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तृप्ति कोठारी ने जीता खिताब

नागपुर:- अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा नागपुर में आयोजित हुई प्रतियोगिता में तृप्ति कोठारी ने जीता खिताब। ये प्रतिययोगिता 10 से 12 जनवरी तक आयोजित हुई । महिला शस्कतीकरण को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की इस प्रतिययोगिता मे नागपुर अंचल की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था ।जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की धर्मपत्नी ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई।

join news group👇👇

https://chat.whatsapp.com/IAzJ0BFSR8XADmMdmg37ZW

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!