breaking news
अधिवक्ता कि डिग्री खारीज करने कि मांग

बीकानेर। नयाशहर थाने में मारपीट के एक मामले में झूठी एफआईआर दर्ज करवाने का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता सुरेन्द्र व्यास की सनत वकालत की डिग्री को खारिज करने के लिए बार काउसनिल ऑफ राजस्थान हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार व बीकानेर बार एसोसियेशन अध्यक्ष क ो वकालत करने पर रोक लगाने की मांग की है। इस संदर्भ ने दिनेश व्यास ने एक शिकायती पत्र राजस्थान उच्चतम न्यायालय के रजिस्ट्रार एट्रोन्टरी ऑफ जर्नल को व बीकानेर के बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष कमल नारायण पुरोहित से की है।