
THE BIKANER NEWS:- प्रदेश में मानसून की ट्रफ लाइन राज्य के उत्तरी भागों श्रीगंगानगर से होकर गुजर रही है। ऐसे में आगामी 3 घंटों के भीतर टोंक, अजमेर और बूंदी जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार आज जोधपुर, सीकर, नागौर, बीकानेर, चूरू, कोटा, सवाईमाधोपुर और जयपुर जिलों में कहीं कहीं तेज सतही हवा, मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।