google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

रोटरी के निरोगी “बीकाना सेवा” प्रकल्प का हुआ उद्धाटन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:;रोटरी सेवा प्रकल्प के अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त को रोटरी क्लब बीकाने सिटी नें ‘निरोगी बीकाना’ नाम से नए रोटरी सेवा प्रकल्प का उद्धाटन माननीय रोटे0 श्री राजेश चूरा जी (पूर्व प्रांतपाल रोटरी अंतर्राष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट 3053 वर्ष 2022-23) के कर कमलों द्वारा किया गया । क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चूरा ने बताया कि इस सेवा प्रकल्प में 7 रिवॉल्विंग बेड, 11 व्हील चेयर , 10 फॉल्डिंग वॉकर , 10 नेबूलाइज़र मशीन, 2 कमोड चेयर, 5 एयर बेड, 7 सेमी फॉलर बेड इत्यादि शहरवासियों के मरीजों की सेवा हेतू उपलब्ध रहेंगे । श्रीमान् राजेश जी चूरा ने अपने उद्बोधन में बताया कि निरोगी बीकाना कार्यक्रम के तहत संचालित मेडिकल उपकरणों की सेवा शहरवासियों के लिए नितांत आवश्यक हैं जिसका लाभ मरीजों को अधिकाधिक रूप में मिलता रहेगा ।

पूर्व प्रांतपाल रोटे0 अरूण प्रकाश जी ने बताया कि यह कार्यक्रम रोटरी डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के सहयोग से किया गया है । इसमें रोटरी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार रोटरी क्लब बीकानेर सिटी को मेडिकल उपकरणों के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के तहत 2000 डॉलर की ग्रांट प्रदान की गई जो कि सेवा कार्यो हेतू प्रदान की जाती है ।

कार्यक्रम में पूर्व प्रांतपाल रोटे0 श्री अरूण प्रकाष जी, वरिष्ठ रोटे0 श्री मनमोहन जी, रोटे0 श्री मनीष जी, असिस्टेंट गर्वनर रोटे0 श्री गुलाब सोनी ने अपने उद्बोधन में इस कार्य की सराहना की ओर आगे भी इसी प्रकार के कार्यो हेतू प्रोत्साहित किया ।
सचिव रोटे0 सीए अजय पुरोहित ने बताया कि इस सुविधा के लिए क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र चूरा, सचिव अजय पुरोहित, कोषाध्यक्ष कैलाष राठी, रोटे0 अमित पुरोहित, रोटे0 हरिनारायण चूरा से सम्पर्क किया जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में रोटे0 सत्यदेव शर्मा, सरजू नारायण , विनोद राठी, अशोक बागड़ी, हिमांशु सोनी, अरविंद व्यास, अविनाश व्यास, पूनमचंद जोशी, भँवर पाँवार, नितिन चूरा, योगीराज, कुशल कोठारी, मनीष पुरोहित, रामदत्त पुरोहित उपस्थित थें ।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े व्हाट्सएप्प से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

https://chat.whatsapp.com/Fs57metWqN4JNkbdFIGsXz

Back to top button