google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

पुष्करणा कन्या छात्रावास निर्माण के लिए दानदाताओं का मिल रहा सहयोग

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर 26फरवरी, पुष्करणा समाज कल्याण ट्रस्ट बीकानेर द्वारा निर्माणाधीन पुष्करणा कन्या छात्रावास में श्रीमती गंगा देवी आचार्य ने अपने पति स्वर्गीय श्री शिवरतन जी आचार्य की स्मृति में एक कमरा बनवाया है जिसकी अनुमानित लागत ₹ 3 लाख के क़रीब आई है इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरणा स्वरूप उनके भ्राता श्री मदन गोपाल हर्ष व संपूर्ण परिवार का ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष श्री राजेश चूरा, छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री मोटू लाल हर्ष, ट्रस्ट के ट्रस्टी सुशील आचार्य आदि ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया ।इस अवसर पर केशव पुरोहित, CA महेन्द्र चूरा एवं समाज के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे l


ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री जगत नारायण कल्ला ने बताया कि छात्रावास का कार्य प्रगति पर है l सचिव रामकिशन आचार्य ने बताया कि छात्रावास जल्द ही अपने पूर्ण स्वरूप में आएगा इसके लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग मिल रहा हैं। आचार्य ने बताया कि ट्रस्ट जल्द ही कन्या छात्रावास प्रोजेक्ट को पूर्ण कर समाज को समर्पित करेगा।

बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/KaCdKLCTNvHC4f0HyNtjfb

Back to top button