breaking newsजुर्मबीकानेर
मुरलीधर में नही है चोरो को पुलिस का खौफ,दिन दहाड़े व्यास की बाइक घर के आगे से पार

मुरलीधर व्यास नगर में चोर बैखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है।आए दिन आपराधिक घटनाए हो रही है।कभी मार पीट तो कभी छीना झपटी।आज सामने आए मामले में मुरलीधर व्यास नगर के एसी महादेव के पास रहने वाले शिवकुमार पुत्र शिवकरण व्यास की मेरी मोटरसाइकिल RJ07 SR 0202 दिन दहाड़े सुबह 9 से 9.30 के बीच मेरे घर के आगे से चोर उठा ले गए।
ऐसे दिन दहाड़े वारदात को अंजाम देना इस बात का स्टष्टीकरण गई कि चोरो को किसी का खौफ नही।जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही इसी क्षेत्र में दोपहर में एक मोटरसाइकिल घर के आगे से चोरो ने अगवा की थी।लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि चोरो के हौसले बुलंद है और पुलिस का डर बिल्कुल नही।