
THE BIKANER NEWS:-मोहल्ला सत्संग सीमिती द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आरंभ हुआ
कथा के पहले दिन मंडल और भागवत पूजन हुआ ,
पंडित दीपक व्यास ने कथा का वाचन करते हुवे कहा की निष्काम भाव से भक्ति सर्वोपरी होती है ।
मनुष्य अगर निष्काम भाव से भक्ति करे और विवेक के द्वारा के द्वारा कोई भी कार्य करे तो स्वत ही ज्ञान का प्रदुर्भव ओर विवेक उत्पन्न होगा ।
मोहल्ला सत्संग समिति के केदार नाथ व्यास,हेमंत पुरोहित, राम सा व्यास, आचार्य पंडित सुनील व्यास,गोविंद प्रजापत,आशाराम तवानिया ,ने सभी भक्तो का आभार प्रगट किया ।
नागेश व्यास ने अपने भजनों से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया
कथा 16अगस्त तक चलेगी ।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुडे न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻