
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-आज रामलला की प्राण प्रतिस्ठा के अवसर पर शहर में हर ओर जय सियाराम के जयकारे गूंजते सुनाई दे रहे थे शीतला माता जी मन्दिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया ओर जस्सूसर गेट पारीक मोहल्ला पर सजावट की गई 12.29 पर मोहल्ला वासियों द्वारा शीतला माता जी मन्दिर में सामूहिक महाआरती एवँ हनुमान चालीसा के पाठ किये गए आरती के बाद भोग लगाया गया
आरती के समय समस्त मोहल्ल्ला वासी बुजुर्ग यूवा साथी बच्चे एवँ महिलावो ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी निभाई एवँ पूजा पाठ किये
इस अवसर पर शंकरलाल तिवाडी धनराज तिवाड़ी भवर लाल व्यास राकेश शर्मा दिनैश तिवाड़ी केलाश तिवाड़ी कृष्ण कांत तिवाड़ी शरद वर्मा केलाश चांडक विजय पारीक अशोक पारीक मनोज पारीक आनन्द तिवाड़ी प्रदीप शर्मा अशोक शर्मा राजेश पारीक नरेन्द्र जोशी भीमा तिवाड़ी राजू पांडिया अमित व्यास शारदा पारीक शकुंतला जोशी रिंकु तिवाड़ी माया पारीक ममता पारीक पूजा पारीक स्वेता शर्मा नन्दनी सीमा एवँ अन्य समस्त मोहल्ल्ला वासी महाआरती के समय उपस्तिथ थे
जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇