जॉब्सबीकानेर

आचार्य और भाग्यश्री गोदारा सहित जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारी पदोन्नत

THE BIKANER NEWS:-
बीकानेर, 14 जनवरी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जनसंपर्क सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए गए।
आदेशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री हरिशंकर आचार्य को उपनिदेशक के पद पर तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती भाग्यश्री गोदारा को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस आदेश के क्रम में श्री हरिशंकर आचार्य ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बीकानेर में उपनिदेशक के पद पर तथा श्रीमती भाग्यश्री गोदारा ने सहायक निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।
उल्लेखनीय है आचार्य को मतदाता जागरूकता और नशा मुक्ति के क्षेत्र में राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आचार्य की हिंदी और राजस्थानी साहित्य की तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री राजेंद्र जोशी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परमनाथ सिद्ध तथा प्रियांशु आचार्य, सूचना सहायक आनंद सिंह ने श्री आचार्य तथा श्रीमती गोदारा को शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!