google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरहादसा

होटल लालजी के पास हॉट एयर बेलून की टँकी में ब्लास्ट,दो घायल

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर।मंगलवार को हॉट एयर बेलून की टँकी में ब्लास्ट होने से जो जन घायल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार होटल लाल जी के पास बाटा गली में बेलून में गैस भरने का काम चल रहा था और अचानक से टँकी ब्लास्ट हो गयी।धमाका इतना जोरदार था के आपपास के लोग दशहत में लागये।मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गयी।इस हाफ़स मे एक महिला और एक पुरुष घायल हो गये जीने ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया।बताया जा रहा है उपचार के बाद उन्हें छुटी दे दी गई है

Back to top button