Uncategorized

आजादी गौरव यात्रा सम्पन, विभिन्न शहरो से एकत्रित कर लाया गया जल व मिट्टी राजघाट पर अर्पित

बीकानेर। कांग्रेस सेवादल के राष्टीय अध्यक्ष लाल जी भाई देशाई के नेत्रत्व में 6 अप्रेल से चल रही आजादी गौरव यात्रा का समापन राष्टृपिता महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस की राष्टीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पदयात्रीयों का अभिवादन किया व यात्रा मै सम्मिलित सेवादल के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । वहीं सेवादल के राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला के संयोजन मै पदयात्रा के दौरान विभिन्न शहरो से एकत्रित कर लाया गया जल व मिट्टी राजघाट पर अर्पित कि गई और सोनिया गांधी ने सभी सेवादल के सदस्यों को सेवादल के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। सेवादल के राष्टीय अध्यक्ष लाल जी भाई ने सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष कमल कल्ला व बीकानेर की सेवादल की टीम की यात्रा के सफल आयोजन में निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका के लिये प्रशंसा कि व धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!