google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking news

आज आए फिर इतने पॉजिटिव, देखे इन क्षेत्रों से

बीकानेर। बीकानेर में कोरोना के मामले पांव पसार रहा है। लगातार कोरोना मरीजो मे बढ़ोत्तरी हो रही है।आज आई रिपोर्ट में एक साथ 22 पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले दो तीन मरीज़ मिल रहे थे। हालांकि 10 जून को एक साथ 12 पॉजिटिव भी मिले थे। आज आए पॉजिटिव में निवेदिता कॉलेज क्षेत्र, मुरलीधर, मुक्ताप्रसाद, पुलिस लाइन क्षेत्र, चौतिना कुंआ, घड़सीसर, पवनपुरी, लखासर, लूणकरणसर, उतरादा बास, पिथरासर, नोखा, देसलसर, पलाना, सेरूणा, गर्ल्स हॉस्टल से हैं। इनमें दो डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले हैं।

सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने बताया कि आज आए पॉजिटिव में अधिकतर बाहर से आए मरीजों के रिश्तेदार अथवा संपर्क वाले लोग हैं। कुछ व्यक्ति हरिद्वार गए थे, जो पॉजिटिव निकले। इसके अतिरिक्त अन्य शहरों से आए लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं।

Back to top button