राजनीति

आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा पार्टी मुख्यालय गांधी नगर , बीकानेर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ


आज भारतीय जनता पार्टी शहर जिला द्वारा पार्टी मुख्यालय गांधी नगर , बीकानेर में
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
कार्यक्रम संयोजक कौशल शर्मा ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय संसद में उद्घोष किया था कि एक देश मे दो विधान-दो प्रधान-दो निशान नहीं चलेंगे नहीं चलेंगे इसी उद्घोष को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने जीवन का बलिदान किया इसीलिए वो प्रत्येक देशभक्त के लिए प्रेरणा पुंज हैं ।
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की संयोजक सुधा शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी बेहद प्रतिभाशाली व्यक्ति थे मात्र 33 वर्ष की आयु में वो कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बन गए थे सभी सुख सुविधाओं को छोड़ कर उन्होंने संघर्ष का मार्ग चुना उनका जीवन हम सभी के लिए अनुकरणीय है ।
शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने देशहित में अपने प्राणो का उत्सर्ग किया कश्मीर की परमिट व्यवस्था के विरोध में वो स्वयं कश्मीर गए जहाँ उनको गिरफ्तार किया गया तथा उनकी रहस्यमयी मृत्यु हो गयी ।उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को राष्ट्र सेवा के पथ पर चलना चाहिए ।
कार्यक्रम में शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , नगर निगम महापौर श्रीमती सुशीला कंवर , विजय आचार्य , गोकुल जोशी , कौशल शर्मा , देवकिशन मारू , सुधा शर्मा , सुमन छाजेड़ , इंदिरा व्यास , नरेंद्र सोनगरा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!