स्वास्थ्य

आत्महत्या की रोकथाम के लिए चिकित्सकों ने ली शपथ

THE BIKANER NEWS

18 सितंबर को आयोज्य पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की हुई समीक्षा बैठक

कायाकल्प कार्यक्रम एवं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज कार्यक्रम के लिए कार्यशाला आयोजित

   बीकानेर, 10 सितम्बर। जिले में 18 सितंबर को 5 वर्ष तक के बच्चों की पोलियो से रक्षा हेतु उप पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा जिसमें जिले के समस्त नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। शनिवार को पंचायात समिति सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पंवार की अध्यक्षता मे अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम एवं नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज कार्यक्रम  के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जिले के विभिन्न संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ लोकेश गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा एवं  खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष, डॉ कैलाश गहलोत, डॉ विभय तंवर, डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुनील जैन एवं समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे। 

    कार्यशाला से पहले डॉ अबरार पंवार ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के मौके समाज में बढती आत्महत्याओं को रोकने के लिए जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यशाला मे डॉ अनुरोध तिवारी ने आगामी 18 सितंबर को होने वाले पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले के समस्त चिकित्सा अधिकारियों को ट्रेनिंग दी एवं महिपाल सिंह ने कायाकल्प कार्यक्रम एवं क्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज के बारे में जानकारी साझा की। गौरतलब है कि अब तक जिले में 70 चिकित्सा संस्थान कायाकल्प मे चयनित हो चुके हैं और शेष को भी इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्विसेज कार्यक्रम में बीकानेर के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राज्य स्तर पर चयनित हो चुके है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!