google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरशिक्षा

आर्यन पब्लिक स्कूल में मनाया लेमनेट डे

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 27 अप्रेल, आर्यन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को एक्टिविटी डे के तहत प्राइमरी विंग के छात्र- छात्राओं ने अपने टीचर के द्वारा डिहाइड्रेशन से बचाव व गर्मी से राहत एवं डिहाइड्रेशन होने पर क्या करना चाहिए इसके विभिन्न उपाय सीखे । विद्यालय के प्री प्राइमरी विंग के टीचर ने वाटर मेलन एवं लेमन ज्यूस एवम फ्रूट के माध्यम से होने वाले फायदे गर्मी से राहत , डिहाइड्रेशन बचाव के उपाय विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बताएं ।
कक्षा प्ले ग्रुप, नर्सरी से ukg तक के बच्चों ने बहुत ही उत्साह से इसमे भाग लिया और इससे संबंधित गतिविधियों में हिस्सेदारी दी। संस्था प्रधान अपूर्वा व्यास ने बताया कि शाला द्वारा नवाचार के तहत प्रत्येक शनिवार विधार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के आयोजन किए जाते है इस आयोजन को सफल बनाने के लिए शाला के स्टाफ सदस्यों ज्योति कल्ला, शिखा शर्मा, उर्मिला कुमावत, शिवानी शर्मा, दीपिका मोहता, अमन गहलोत, गणेशदास व्यास हरिप्रसाद व्यास आदि सदस्यों ने अपनी अपनी गतिविधियों से बच्चों को लेमनेट पार्टी के बारे में जानकारी दी

बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CwA7bxnRkYpAGMyA6B3RzZ

Back to top button