देशधर्म

आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण द्वारा आज होगा विशाल भंडारा

आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण द्वारा आज विजयदशमी को पोकरण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस बात की जानकारी देते हुए आशापुरा भंडारा सेवा समिति ट्रस्ट पोकरण के अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि लगातार 42 वर्षों से आयोजित होने वाली इस भंडारा में बीकानेर शहर के अतिरिक्त जोधपुर फलोदी पोकरण सहित दिल्ली, गुजरात और कोलकाता से दर्शनाथी मां भगवती के दर्शन और प्रसादी लेने के लिए पहुंचेंगे!
कार्यक्रम में बीकानेर के आरएएस दुर्गैश बिस्सा ने भी भक्तों को बधाई देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की!
इस अवसर पर भंडारा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष श्री श्यामसुंदर ओझा और सचिव गिरिराज जी बिस्सा द्वारा सुबह समस्त भक्त जनों के सामने मां आशापुरा में होने वाले भंडारे के आय व्यय का विवरण रखा गया और साथ में ही कुल प्राप्ति अभी बतलाई गई
इस अवसर पर शिवरानी ग्रुप और लूणभूण सेवा समिति द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्था की गई
इस अवसर पर राजेश बिस्सा गजानन राकेश बिस्सा, अनिकेत जोशी, सिमरन जोशी, विजय कुमार अचार्य, गोपाल आचार्य एडवोकेट, राधा कृष्ण हर्ष, धर्मेश रंगा, ठाकुर जोशी, मोनिका, प्रद्युमन हर्ष, नकुल जोशी, गोपाल व्यास, निकिता हर्ष, वंशिका आचार्य और निकिता हर्षा ने सुचारू रूप से अपनी अपनी सेवाएं मां भगवती के दरबार में दी
इस अवसर पर अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा समिति द्वारा भण्डारे मे भोजन वितरण टीम के सदस्यों का सम्मान किया गया! समारोह में समाज सेवक रूप किशोर व्यास, जय गोपाल जोशी, के.पी बिस्सा, ने सभी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया!

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!