breaking newsजुर्मबीकानेर
दहेज के लिए महिला के बाल काटकर घर से बाहर निकाला,पुलिस ने किया गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-दहेज के लिए परेशान करने और पत्नी के बाल काटने के आरोप में पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पत्नी के भाई सावताराम ने कोलायत थाने में शिकायत दर्ज कर के बताया की उसकी बहन को दो दिन पहले उसके पति ने घर से बाहर निकाल दिया और उसके बाल भी काट दिए और दहेज के लिए परेशान करता है।पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन सुरु कर दी है।वही एसपी तेजस्वनी गौतम ने इस मामले में तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।महिला के पति अक्षय कुमार पुत्र राजेश उम्र 27साल वार्ड नम्बर 9 काजर बस्ती कोलायत को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।मामले की जांच कोलायत थानाधिकारी बलवंत कुमार कर रहे है।