google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

आस्था:-सौ किलो बादाम,51 किलो पिस्ता,एक किलो केसर और अन्य सामग्री से बने 17500 किलो हलवे का माँ के लगेगा भोग, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के देशनोक में मां करणी के मंदिर में लगेगा सब से बड़ा भोग(प्रसाद) आयोजनकर्ताओं का दावा है कि इस से बड़ा प्रसाद पूरे विश्व मे आज तक नही बना है।

इस बार माँ के सत्रह हजार पांच सौ ग्राम का प्रसाद चढ़ाया जा रहा है। जो कल नए साल के पहले दिन 1जनवरी को लगेगा
“सावन-भादो” प्रसाद भक्त अपनी मनोकामना पूरी होने पर करते हैं और इस बार ये प्रसाद डॉ. करणी प्रताप महाराज कर रहे हैं। पहली बार प्रसाद के रूप में दाल का हलवा बन रहा है, जिसे देशनोक के
हर घर में वितरित किया जाएगा। मंदिर
में रखे भारी-भरकम कड़ाव दो दिन पहले ही भट्टी पर चढ़ चुके हैं जिसमे ये प्रसाद बन रहा है। इस प्रसाद में तीन हजार 130 किलो मूंग दाल का 3130 किलो घी इस हलवे का स्वाद बढ़ायेगा। इतना ही नहीं एक किलो केसर भी डाली जा रही है, जिससे न सिर्फ हलवे का रंग हल्का लाल होगा, बल्कि स्वाद में भी इसे महसूस किया
जाएगा। इस हलवे को मीठा और स्वादिष्ट बनाने के लिए 3912 किलो चीनी, 4500 किलो मावा, छह किलो इलायची, सौ किलो बादाम कतरन, 51 किलो पिस्ता भी डाला जा रहा है। साथ ही हलवा बनाने के लिए दो सौ से ज्यादा कार्यकर्ता पिछले दो दिन से करणी माता मंदिर में डटे हुए हैं।
साल में कई बार सावन भादो प्रसाद बनता है। लेकिन इस बार ये खास है । कड़ाव में दाल सेकने के लिए कई भक्त हाथ में “खुरपा ” लेकर दाल को हिलाते नजर आ रहे हैं। सभी भक्त कार्यकर्ताओं को अलग-अलग समय पर काम का जिम्मा दिया जा रहा है।


गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दावा भी किया है इस लिए आज उनकी टीम भी देशनोक पहुच जाएगी।

देखे वीडियो👇👇

https://www.instagram.com/reel/DEOyZ-aIUaF/?igsh=MTk5MTE2dmV3dmFydQ==

Back to top button