
THE BIKANER NEWS:-आज दिनाक 30 जुलाई को स्थानीय व्यास पार्क जसोलाई में जिला परिषद चयनित शिक्षक संघ 1999 की बैठक संघ के श्री धनाराम के नेतृत्व में हुई इस बैठक में आज तक के संघर्ष पर चर्चा हुई एवं आगामी रणनीति निर्धारित की गई
उपर्युक्त बैठक में विगत 23 वर्षो मे किये संघर्ष पर चर्चा हुई तथा वर्तमान सरकार के CS एवं CM द्वारा बीकानेर मे जनसुनवाई मे दिये गये अश्वासन पर हो रही धीमी गति की कार्यवाही पर रोष व्यक्त किया और आगामी रणनीति के तहत कठोर कदम उठाने के निर्णय लिये गये ।
उपर्युक्त चर्चा के आधार पर संगठन ने सर्व प्रथम प्रेस- काँन्फ्रेस बुलाने का निर्णय लिया गया है इस प्रेस कॉन्फ्रेस हेतु शीघ्र दिन एवं स्थान निर्धारित कर मीडिया एवं सरकार को सूचित करने का निर्णय लिया गया ताकि इस प्रकरण के शीघ्र निस्तारण हेतु सरकार के सम्मुख प्रकरण को मजबूती से रखा जा कर कार्य निस्तारित करवाया जा सके ।
इस बैठक में धुडाराम माली, नरेन्द्र खत्री, इन्द जोशी, रवि स्वामी, पंकज आचार्य, अशोक मारू रवि किराडू, गिरिश व्यास, संगीता गुप्ता, सन्तोष श्रीमाली, अलका श्रीमाली, रमेश शर्मा , विष्णु दत्त भाटी आदि बहु सख्या में चयनितो ने अपनी उपस्थिति दी ।
पंकज कुमार आचार्य
अध्यक्ष
चयनित शिक्षकसंघ1999बीकानेर
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻