breaking newsकोलकात्ताहादसा
शेक्सपियर सारणी के होटल में लगी आग

कोलकाता खबर:- महानगर की शेक्सपियर सारणी स्तिथ की एक होटल में आग लगने से मचा हड़कम्प।
मिली जानकारी के अनुसार होटल के किचन में आग लगी जिसके बाद आग पूरे होटल में फैल गयी और आसमान में धुंए का गुबार दिखने लगा।
।मौके पर दमकल की तीन गाड़िया पहुची और आग पर काबू करने का प्रयास कर रही है।हालांकि सभी आदमियों को होटल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चला है।