Bikaner:-सारण पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर में अभी अभी हुए सड़क हादसे में एक युवक के मौत की हुई दर्दनाक मौत एक अन्य घायल, प्रत्यक्षदर्शी बलदेव पुरोहित ने बताया कि जैसलमेर रोड सारण पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, जिसमे दो बाइक सवार नाल की तरफ से बीकानेर की और जा रहे युवको की बाइक को एक डंपर ने टक्कर मारी दी,दोनो बाइक सवार उछलकर जमीन पर गिरे,जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, हादसे की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुची और शव को लोगो की मदद पीबीएम पहुचाया, हादसे के बाद लोगो की भीड़ एकत्रित हो गयी युवको की पहचान खबर लिखे जाने तक नही हुई है।
देखे वीडियो👇🏼👇🏼
https://www.instagram.com/reel/DGiOU7Fz_7P/?igsh=MnJjZWNqaWZwaW44
बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏼👇🏼👇🏼
https://chat.whatsapp.com/GmlXUzjgTDk7GDfnDUZq7e