google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खेलबीकानेरशिक्षा

एम एम ग्राउंड के विकास के लिए सरकारी खजाने से मिले 59 लाख,पुष्करणा स्टेडियम हो रहा है राजनीति का शिकार:पढ़े खास रिपोर्ट

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:-राज्य सरकार ने की राजकीय मोहता मूलचंद विद्यालय और अन्य सरकारी विधालयों के लिए 59 लाख 50 हजार की राशि स्वीकृत ।एम एम स्कूल के प्रधानचार्य को यह राशि खेल मैदान के रख रखाव क्रिकेट पिच, बास्केट बॉल कोर्ट,हेड बॉल कोर्ट आदि कार्य मे व्यय करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।जल्द ही एमएम ग्राउंड और अन्य स्कूलों के मैदानों का होगा कायाकल्प।माननीय शिक्षा मंत्री के प्रयास से सभी सरकारी स्कूलों और उनके खेल मैदानों निरंतर सुधार हो रहे है।

शिक्षा मंत्री ने पुष्करणा स्टेडियम के लिए भी कही थी 20 से 25 लाख देने की बात

बीकानेर में फुटबॉल के लिए पुष्करणा स्टेडियम भी है जिसमे कुछ दिनों पहले मास्टर उदय क्लब के शंकर बोहरा और अमित व्यास के प्रयासों से बड़ा राज्यस्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन हुवा जिसमे सभी मैच दूधिया रोशनी में खेले गये थे।मैच देखने माननीय शिक्षा मंत्री डॉ बीड़ी कल्ला भी पहुचे थे।उन्होंने मच से कहा कि में इस मैदान के लिए 20 से 25 लाख की राशि सरकारी खजाने से दिलावा सकता हु ताकि पूरे मैदान में लाइट लगे। जिसे हर साल ऐसे टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में हो पर मुझे इस के लिए पुष्करणा स्टेडियम व्यवस्था कमेटी की तरफ से लिखती में परमिशन दे ।लेकिन उस बात का जवाब अभी तक उन्हें नही मिला है और ये मैदान सुविधाओ से वंचित रह रहा है

पुष्करणा स्टेडियम कमेटी की व्यवस्था भाजपा के गोकुल जोशी सम्भाल रहे है।

Back to top button