धर्मबीकानेर

एम डी मित्र मंडल में बड़े धूमधाम से मना रहा है गणेश उत्सव…

एम. डी. मित्र मंडल मुरलीधर कॉलोनी भगवान गणेश जी पिछले 7 दिनों से विराजमान है संस्था के ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि गणपति महाराज के विभिन्न तरह के श्रृंगार किया जाता है औऱ गणेश मंत्रों के साथ पूजा अर्चना की जाती है पिछले 7 दिनों से गणेश महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसमें मोहले एवं आसपास की क्षेत्र के बालक बालिकाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम के संयोजक ने बताया कि कल हुई डान्स प्रतियोगिता में सभी बालको ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। यह सभी कार्यक्रम मोहल्ले के युवा वर्ग द्वारा किया जा है और सभी बड़े बुजर्ग भी आनंद से इसका लुफ्त उठा रहे है
Address:- Shri Murlidhar Mohalla Vikas Samiti, Sector F, Near Bhairu Ji Park, MDV Colony, Bikaner.
Mobile No. 9783004893

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!