नापासर ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना मे बनाया रिकॉर्ड

आज नापासर मे उपखंड अधिकारी की प्रेरणा से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया जिसमें नापासर ग्राम पंचायत मे एक दिन में रिकॉर्ड 450 चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन किए गए।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष ने बताया कि पिछले तीन महीने से जिला कलेक्टर महोदय एवं संभागीय आयुक्त महोदय के निर्देशों की पालना मे नापासर को शत प्रतिशत चिरंजीवी पंचायत बनाने हेतु पंचायती राज, स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता एवं प्रेरणा हेतु घर घर जाकर सर्वे करते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिसके क्रम में उपखंड अधिकारी बीकानेर की प्रेरणा से बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान श्री लालचंद जी आसोपा द्वारा आज नापासर ग्राम पंचायत में होने वाले सभी चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन के शुल्क का वहन किया गया और रिकॉर्ड 450 वंचित परिवारों का योजना में रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने प्रधान श्री लालचंद आसोपा के प्रयासों की सराहना की एवं इस कदम को सभी के लिए प्रेरणादायक बताया। इस दौरान विकास अधिकारी श्री दिनेश मिश्रा, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हर्ष, सीडीपीओ नवरंग मेघवाल और प्रोग्रामर संजय जनागल, खंड कार्यक्रम प्रबंधक ऋषि कल्ला, सीएचसी नापासर प्रभारी डॉ दीपक मीणा एवं सीएचसी नापासर के समस्त स्टाफ, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
