google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ता

खुद पर लगे आरोपो पर बोली TMC सांसद

कोलकाता खबर:- कोलकाता : तृणमूल सांसद और बांग्ला फिल्म अभिनेत्री नुसरत जहां ने भाजपा नेता शंकुदेव पांडा द्वारा उनके खिलाफ न्यूटाउन में फ्लैट दिलाने के नाम पर 28 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपों का खंडन करते हुए बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि वह किसी भी भ्रष्टाचार से जुड़ी हुई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रियल एस्टेट कंपनी सेवन संस इंफ्रास्ट्रक्चर से उन्होंने 1 मार्च 2017 को इस्तीफा दे दिया था।

वहीं जिस न्यूटाउन स्थित फ्लैट को लेकर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं, उस फ्लैट को उन्होंने कंपनी से लिए गए लोन के रुपये से खरीदा है। नुसरत ने कहा कि उन्होंने कंपनी से 1 करोड़ 16 लाख 30 हजार रुपये का लोन लिया था। 6 मई 2017 को उन्होंने 1 करोड़ 40 लाख 71 हजार रुपये का भुगतान कर उक्त लोन को ब्याज समेत वापस कर दिया। नुसरत ने दावा किया कि उनके पास सभी बैंक विवरण और रिकाॅर्ड हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास उक्त कंपनी का कोई भी शेयर नहीं है। नुसरत ने कहा कि बिना सच को जाने उनके खिलाफ मीडिया ट्रायल चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आधा सच बहुत घातक होता है। ‘मैं 300 प्रतिशत चुनौती के साथ कह सकती हूं कि मैं किसी भी तरह से भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हूं। कंपनी ने मुझे लोन दिया। मैंने वह ऋण ब्याज सहित लौटा दिया है। यहां कुछ भी राजनीतिक नहीं है।’ हालांकि संवाददाता सम्मेलन के दौरान नुसरत ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

Back to top button