बीकानेर

कल शहर के इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम पुगलरोड 132 केवी सब स्टेशन में विद्युत उपकरणो के आवश्यक रख रखाव के लिए सोमवार 20 जून 2022 को बिजली आपूर्ति सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक बंद रहेगी। सोनगिरी कुंआ, पारीक चौक, डागा चौक, पाबू बारी के अंदर सेटेलाईट हास्पिटल, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, देवी सिंह भाटी चौराहा, नैनों का मौहल्ला, चूना भट्टा, कालू मोदी बाडे के पास, प्रताप बस्ती के पास, कब्रिस्तान, चौखंटी पुलिया, सुभाष रोड, जिन्ना रोड, मघा राम कॉलोनी, चैन नाथ धुना, कोठारी हास्पिटल के पास, रांकावत भवन, पूगल बस स्टैण्ड, पंडित धर्म कांटा, प्रताप बस्ती, ट्यूबवैल न. 5, पारीक चौक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुंआ, दाउजी मंदिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दोपीट, डागा चौक, डूडी सिपाहीयों का मौहल्ला, भाटियों का चौक, आसानियों का चौक, तेली बडा, चुनगरों का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुंआं, जगमन कुंआ, रामा मोदी, प्रताप माल के पीछे, कसाई बारी, मिट मार्केट, करणी इण्डस्ट्रीयल एरिया, सरकारी अस्पताल, एमपी कॉलोनी सेक्टर 5, भीम नगर, रामपुरा बाई पास, रंगोली फेक्ट्री, काजरी फॉर्म हाउस, लालगढ स्टेशन, छत्ता फेक्ट्री, एमपी कॉलोनी सेक्टर 3 व 4 रामपुरा गली न. (1-20), कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडों का मौहल्ला, रेल्वे वर्क शॉप, गली न. 23, एमपी कॉलोनी सेक्टर 6,7,8,12, नत्थुसर बास, नयाशहर थाना, माहेश्वरी भवन, विश्वकर्मा गेट, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, पुष्करणा स्टेडियम, विवेकनाथ की बगेची, ईदगाहबारी के पीछे, माहेश्वरी भवन, धर्मनगर द्वार, विश्वकर्मा गेट, सर्वोदय बस्ती, पंडित धर्मकांटा, रेल्वे वर्क शॉप, रेल्वे हास्पिटल, गुरुद्वारा, अंत्योदय नगर, हसन प्रसाद वाला डीटीआर, जवाहर नगर, एसबीबीजे बैंक, हरिजन बस्ती, एमएम ग्राउण्ड के पीछे, नत्थुसर वास, बंग्ला नगर, पूगल रोड, सब्जी मण्डी, चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बेग्ला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृष्णा विहार, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गादाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरुम, भाया होटल, जालू जी की खेडी, सरकारी स्कूल के पास, वैलीये कुल, बाबू मार्केट, 33 केवी उपभोक्ता वाटर वर्क्स आर बीकाजी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!