breaking news

कल शहर के इन क्षेत्रो मे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

बीकानेर। दीपावली से पहले बिजली रखरखाव के लिए बुधवार सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक बिजली बंद रहेगी। म्यूजियम सर्किल, केवी-1, जयपुर रोड, कोठी न. 30. सादुलगंज क्षेत्र, बापू कॉलोनी, मंजू कॉलोनी, करण ऑटोमोबाइल के आस पास ट्रेज़री ऑफिस के पास पास, डूंगर कॉलेज, एईएन डी-2 ऑफिस, मेट्रो शोरूम, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ ऑफिस, गोल मार्केट, मूर्ति सर्किल के पास का एरिया, जय नारायण व्यास कॉलोनी सेक्टर 1 से 5, अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पोलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बजरंग अखाडे के पास, बीएसएफ, चर्च, सांगलपुरा, इनकम टैक्स क्वाटर्स सेक्टर 8, एयर फोर्स, भेरूजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्पलेक्स में बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा बुधवार को ही शाम चार बजे से छह बजे तक दाल मिल के पास व सर्वोदय बस्ती के पास कुछ एरिया में बिजली बंद रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!